Westmedinipur

Mar 04 2023, 12:07

चावल के बोरे से लदा पिकअप वैन पलटा,दो जख्मी


खड़गपुर : ग्वालतोड़ थाना अंतर्गत ग्वालतोड़ -हेमगड़ मुख्य सड़क पर माहालिसाइ इलाके में चावल के बोरे से लदा एक पिकअप वैन पलट गया.इस दौरान दो लोग जख्मी हो गये.गौरतलब है कि पिकअप हेमगड़ की ओर जा रही थी.पिकअप वैन की गति अत्यधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया.पिकअप वैन सड़क के किनारे पलट गया.

इस दौरान पिकअप वैन का चालक और खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गये.स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.   

Westmedinipur

Mar 02 2023, 20:12

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया, पचास लीटर अवैध शराब बरामद


खड़गपुर : बेलदा थाना अंतर्गत बाखराबाद इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान पचास लीटर अवैध शराब को बरामद किया गया।गौरतलब है कि आबकारी विभाग को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि बाखराबाद इलाके में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग के कर्मी हरकत में आये।इलाके में अभियान चलाकर पचास लीटर अवैध शराब को बरामद किया।बरामद शराब को नष्ट कर दिया गया।आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा।

Westmedinipur

Mar 02 2023, 19:52

जमीन माफिया और दलालों को दरकिनार करके खड़गपुर में शुरु हुआ ग्रीन टाउन प्रकल्प 


खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर शहर सहित आसपास इलाकों में इन दिनों जमीन के भाव आसमानों को छू रहे है,इसके पीछे जमीन माफिया और जमीन दलालों की महत्वपूर्ण भूमिका है,जिसके कारण मध्यमवर्गीय लोगों का जमीन खरीदकर खुद का मकान बनाने का सपना अधूरा ही रह जा रहा है,लेकिन मध्यमवर्गीय लोगों का सपना पूरा जल्द से जल्द पूरा हो सके इसलिये जमीन माफिया और जमीन दलालों को दरकिनार करते हुये और दूसरी ओर से प्रमोटर राज और दहशत पर लगाम लगाने के लिये ग्रीन टाउन प्रकल्प की शुरुआत हुइ।

खड़गपुर शहर में ग्रीन टाउन प्रकल्प को शुरुआत करने की जिम्मेदारी लिटिल सिस्टर संस्थान ने अपनों कंधों पर ली है,खड़गपुर शहर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संस्थान के मुखिया देवनंदन महापात्र ने बताया कि खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 32 इलाके में ग्रीन टाउन प्रकल्प की नींव रख दी गयी है।35 एकड़ जमीन पर जिला में सर्वप्रथम ग्रीन सिटी का निर्माण होने जा रहा है।इसमें ग्राहक बिना दलाल के जमीन खरीदंगे,एक शख़्स सही कीमत पर चार से पांच डिसीमिल जमीन खरीदकर डूप्लेक्स बना सकते है।

इसके अलावा ग्रीन सिटी में हरे भरे पेड़ की मौजूदगी से साथ साथ खेल का मैदान, बच्चों के लिये पार्क,स्वीमिंग पुल,मार्केट काम्प्लेक्स ,वृद्ध आश्रम ,स्कूल सहित कइ सुविधाओं से लैश होगी।गौरतलब है कि ग्रीम सिटी का निर्माण एक आम बगान में किया जा रहा है।ग्रीन सिटी के निर्माण में शहर के कइ समाजिक संस्थान के समाजसेवी भी मध्यमवर्गीय लोगों की मदद करने के लिये अहम भूमिका निभा रहे है।ग्रीन सिटी प्रकल्प संस्थान के मुखिया देवनंदन महापात्र कहना है कि वर्तमान समय में मध्यमवर्गीय लोगों का अपना मकान का सपना साकार नही हो पा रहा है।

जमीन की बढ़ती कीमतों और जमीन दलालों के चक्कर में उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाता है।मध्यमवर्गीय लोग का अपना मकान का सपना पूरा हो,इसी मकसद को सामने रखकर लोगों से सीधा सम्पर्क बनाते हुये ग्रीन सिटी प्रकल्प को आगे बढाया जा रहा है।125 प्लाट में से 90 प्लाट बुक भी हो चुके है।

Westmedinipur

Mar 02 2023, 19:11

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 02.03.2023

Minister and Jhargram MLA Birbaha Hansda visited Lalgarh Gram Panchayat where she began his Anchale Ek Din programme by offering prayers at a local temple, followed by his interaction with the locals hearing their needs and concerns. Later she took part in a community lunch followed by his meeting with the panchayat members.

Westmedinipur

Mar 02 2023, 17:45

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद 

खड़गपुर : झाड़ग्राम थाना अंतर्गत प्रतापपुर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।पुलिस ने उसका शव पेड़ से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मंगलदेव माहतो (27)है।वह पेशे से वाहन चालक था।कुछ दिनों बाद उसका विवाह होने वाला था।

मृतक के परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से मानसिक रोग से ग्रस्त था।इलाके के लोगों ने उसके मकान से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ से उसके शव को लटकते हुये देखा।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 01 2023, 20:14

मुफ्त चक्षु परीक्षण और आपरेशन कैम्प का आयोजन


खड़गपुर (फोटो )खड़गपुर शहर के वार्ड नम्बर 17 अंतर्गत खरीदा के बाबू पार्क इलाके में बुधवार को स्वर्गीय  राजदेवी मिश्रा के यादगार में सातवाँ चक्षु परीक्षण और चक्षु आपरेशन कैम्प का आयोजन किया गया।इस दौरान कैम्प में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी डा दीपक कुमार दासगुप्ता ,अमित मिश्रा और राहुल शर्मा सहित कइ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कैम्प में डेढ सौ से अधिक लोगों का मुफ्त में चक्षु परीक्षण किया गया।उन्हें मुफ्त में दवा के साथ साथ जरुरतमंद लोगों में चश्मा वितरण किया गया।

मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों को चिंहित किया गया।जल्द ही उनके आंखों का आपरेशन मुफ्त में कराया जायेगा।मुफ्त चक्षु परीक्षण शिविर कैम्प के आयोजन अमित मिश्रा ने बताया कि वे इस कैम्प का आयोजन पिछले सात वर्षो से करते हुये आ रहे है।उनके इस काम में रोटरी आइ हस्पताल मेदिनीपुर का विषेश सहयोग और योगदान होता है।इस कैम्प का आयोजन करने का मकसद केवल इतना है कि लोगों की आंखों की रौशनी हमेशा बरकरार रहे।

Westmedinipur

Mar 01 2023, 20:12

बालू से लदे ट्रक ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचला,घटना स्थल पर बच्ची की मौत ,मां और मामा जख्मी


खड़गपुर : थाना के आइकोला ग्राम पंचायत अंतर्गत भूरंगी मोड़ इलाके में  बालू से लदे एक ट्रक ने एक पांच वर्षीय बच्ची को कुचल डाला।घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी।मृत  बच्ची की मां और मामा बुरी तरह से जख्मी हो गये।गौरतलब है कि मृत बच्ची का नाम उषा माइती (5 वर्ष )है।वह अपने मामा के घर से अपनी मां सहित मामा के मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रही थी।

इस दौरान सामने जा रहे टोटो को मोटरसाइकिल ने ओवरटेक करने की कोशिश की।जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया।बच्ची मोटरसाइकिल से छिटककर नीचे गिर गयी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बच्ची को कुचल डाला।घटना स्थल पर बच्ची की मौत हो गयी।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।घायलों को अस्पताल ले जाया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 01 2023, 18:34

तालाब में डूबने से छात्र की मौत


खड़गपुर .नयाग्राम थाना अंतर्गत कोप्तीभोल इलाके में तालाब में डूबकर एक छात्र की मौत हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत बालक का नाम सनत मुर्मु(9)है।वह कोप्तीभोल गांव का निवासी और कक्षा तृतीय का छात्र था।गौरतलब है कि सनत खड़िकामाथानी प्राथमिक विधालय में तृतीय कक्षा का छात्र था।वह स्कूल परिसर में मौजूद छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

तबीयत खराब होने के कारण एक सप्ताह पहले अपने घर आया था।उसके घर से कुछ दूरी पर मौजूद तालाब के किनारे से गुजरने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया।वह तालाब में गिर गया।तैरने ना आने के कारण वह तालाब में डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Feb 28 2023, 20:02

जंगल में आग लगने से कीमती पेड़ जलकर राख हुये,ग्रामीणों में दहशत 


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चन्द्रकोना दो नम्बर ब्लाक के भगवंतपुर से सटे हुड़हुड़ी जंगल में आग लगने से जंगल में मौजूद कीमती पेड़ जलकर राख हो गये।जंगल में आग लगने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया।गौरतलब है कि हुड़हुड़ी जंगल के आसपास तीन गांव मौजूद है।इलाके के ग्रामीणों ने सर्वप्रथम जंगल से धुआँ निकलते हुये देखा।

थोड़ी ही देर में आग ने जंगल को अपने चपेट में ले लिया।कइ कीमती पेड़ जलकर राख हो गये।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और दमकल कर्मियों को दी।दमकल की दो इंजन इलाके में पहुँचकर आग को काबू में किया।वन विभाग का कहना है कि कुछ समाजविरोधी लोग जंगल में आग लगा रहे है,जल्द ही उन्हें चिंहित करके गिरफ्तार किया जायेगा।

Westmedinipur

Feb 28 2023, 20:00

कैनल से तीन दिन की बच्ची का शव बरामद 


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा थाना के ब्राह्मणशायन इलाके में मौजूद एक कैनल से पुलिस ने एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया।बरामद मृत बच्ची की उम्र तीन दिन बताया जा रहा है।गौरतलब है कि इलाके के ग्रामीणों ने सर्वप्रथम बच्ची के शव को कैनल में गिरा हुआ देखा।मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी।पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि किसी ने रात के अंधेरे में बच्ची के शव को कैनल में लाकर फेंका गया है।घटना की जांच की जा रही है।मृत बच्ची के अभिभावकों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।